प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत ऋषियों,... ... प्रधानमंत्री बोले "अशोकनगर में शोक आने से डरता है", आनंदपुर धाम में की संतों की तपस्या की प्रशंसा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की पुण्यभूमि है। जब-जब देश और समाज किसी कठिन दौर से गुजरता है, तब कोई न कोई महापुरुष इस धरती पर अवतरित होकर समाज को नई दिशा देता है। पूज्य स्वामी अद्वैतानंद महाराज जी के जीवन में भी हमें यही प्रेरणा मिलती है।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसे एक समय में आदि शंकराचार्य ने अद्वैत दर्शन के गूढ़ ज्ञान को सरल रूप में प्रस्तुत किया था, उसी परंपरा की झलक आज स्वामी अद्वैतानंद जी के कार्यों और उपदेशों में देखने को मिलती है।"

Tags

Next Story