राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री... ... "आतंक के साथ कोई समझौता नहीं, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते" - पीएम मोदी का दो टूक संदेश

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादी संगठनों की इमारतें हिल गईं, बल्कि उनके हौसले भी डगमगा गए। भवालपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी स्थल वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय थे। दुनिया में हुए सभी बड़े आतंकवादी हमले, चाहे 9/11 हो या भारत में हुए बड़े आतंकवादी हमले, किसी न किसी तरह से इन आतंकवादी स्थलों से जुड़े हुए हैं..."
Next Story
