जो कुछ भी हमें मिला है वो जनता का धन है जिसे हमें चुकाना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, अहिलायाबाई ने मालवा की सेना में महिलाओं को शामिल किया। अहिलायाबाई ने नारी सुरक्षा सेना को बनाने का काम भी किया है। राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान है। समाज में इतना बड़ा बदलाव लाने वाली लोकमाता को मेरा प्रणाम। लोकमाता अहिलायाबाई का कथन था कि, जो कुछ भी हमें मिला है वो जनता का धन है जिसे हमें चुकाना है।
Next Story
