संसद में बिल फाड़कर ओवैसी ने असंवैधानिक काम किया - जगदंबिका पाल

जगदंबिका पाल ने कहा - मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं धन्यवाद करता हूँ। जब बिल पेश किया गया था तभी हम इसे पास कर सकते थे लेकिन मंत्री जी ने कहा कि, हम इसे जेपीसी को भेजेंगे ताकि इस्लाम से जुड़े लोग और विद्वानों से चर्चा की जा सके। पूरे साल में स्टैंडिंग कमेटी की 24 - 25 बैठक होती है। इस कमेटी की 38 बैठक हुई है 6 महीने में। जितना स्टैंडिंग कमेटी में बोलने का मौका नहीं मिला उतना जेपीसी में देखने को मिला है।

जेपीसी की कमेटी में शामिल सभी लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि, उनकी सभी बातों को माना गया है। 11 बजे से बैठक करते थे तो शाम 6 से 7 तक बैठक चलती थी। वक्फ में कोई दखल नहीं किया जाएगा। ओवैसी जी ने संविधान में बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया है। 

Tags

Next Story