मुसलमान समाज को टारगेट किया जा रहा - सपा सांसद जियाउर्रहमान

सपा सांसद जियाउर्रहमान ने कहा - "वक्फ बिल के जरिए सरकार ट्रिब्यूनल की शक्तियों को सीमित कर रही है। मैं इसका सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि यह एनडीए द्वारा लाया गया है बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिए मुसलमान समाज को टारगेट किया जा रहा है। अगर चुनाव के समय आपसे यह कहा कि, वक्फ बिल लाएं तो यह भी कहा गया कि, लोगों को रोजगार दिया जाए। जिन्हें पाकिस्तान से प्यार था वे यहां से चले गए लेकिन जो यहां है वे इस देश के हैं। पहले भी महिलाएं वक्फ बोर्ड में शामिल थीं। यह बिल लोगों के बीच विवाद पैदा करेगा। आपके पास 240 सांसद है लेकिन उनमें से एक भी मुस्लिम नहीं है। यह बहुत शर्मनाक है। आपको मदरसों और स्कॉलरशिप से दिक्कत है और आप लोगों को हक़ दिलाने की बात करते हैं। सरकार के कहना चाहता हूँ कि, यह बिल वापस लिया जाए। इससे नौकरशाही को और अधिक शक्तियां मिली है। दूसरे धर्म के लोगों को वक्फ बोर्ड में रखने का क्या मतलब है।"
