किसी की जमीन घोषणा मात्र से वक्फ की नहीं होगी : अमित शाह

किसी की जमीन घोषणा मात्र से वक्फ की नहीं होगी। ASI, लोगों की निजी भूमि, आदिवासियों की भूमि को संरक्षण मिलेगा। अपनी जमीन दान कर सकते हैं गांव की जमीन दान नहीं कर पाएंगे। बहुत से मुसलमान भाई जिनमें बोहरा समुदाय के लोग शामिल हैं उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि, अब मुसलमान भी चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।

Tags

Next Story