उधमपुर आतंकी मुठभेड़ में हवलदार झंटू अली शेख शहीद, सेना ने दी जानकारी

व्हाइट नाइट कोर के GOC और सभी रैंक के लोग 6 पैरा एसएफ के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं: व्हाइट नाइट कोर, भारतीय सेना

Next Story
