हमें खुशी है मेरे बेटे सहित 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया

अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई। ऑपरेशन सिंदूर पर उनके पिता हैदर शाह ने कहा कि, हमें खुशी है कि मेरे बेटे सहित पहलगाम के 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों और सरकार ने बदला लिया। भविष्य में किसी को भी इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था। हमें आज न्याय मिला।
Tags
Next Story
