असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में फाड़ा वक्फ बिल :

असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को फाड़ते हुए कहा - मुस्लिम वक्फ की जायदात पर कब्ज़ा होगा। लिमिटेशन लगेगा तो कोई भी जमीन पर कब्ज़ा कर लेगा। AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में वक्फ विधेयक का कड़ा विरोध किया और इसे भारत में मुसलमानों के इबादत के अधिकार पर हमला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया और दावा किया कि यह उनके लिए निजी मामला है। ओवैसी ने तर्क दिया कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करता है, जो धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक मामलों के प्रबंधन के अधिकार की रक्षा करता है। उन्होंने विधेयक को अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य मुसलमानों को अपमानित करना है।

Tags

Next Story