वक्फ को बदलने का वक्‍त आ गया है क्‍योंकि यह... ... 12 घंटे की बहस के बाद वक्फ बिल पास, पक्ष में 288 वोट

वक्फ को बदलने का वक्‍त आ गया है क्‍योंकि यह भ्रष्‍टाचार का अड्डा बन गया है - अनुराग ठाकुर

लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने वक्‍फ संसोधन बिल के बारे में बात करते हुए कहा कि “वक्फ को बदलने का वक्‍त आ गया है क्‍योंकि यह भ्रष्‍टाचार का अड्डा बन गया है,

भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए, कांग्रेस के जमाने में बना इस बोर्ड का मतलब है ना खाता ना वही जो वक्‍फ कहे वही सही, आज एक बार फिर कांग्रेस देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है।”

कांग्रेस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि "आपको तय करना है कि आपको वक्फ के साथ रहना है या संविधान के साथ रहना है।

ये हिंदुस्तान है तालिबान या पाकिस्तान नहीं है। यहां बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं चलेगा।"

Tags

Next Story