हमने पिछले सालों में 40 हजार से ज्यादा कंप्लायंस कम किए

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपसे स्टेट डीरेग्यूलेशन कमीशन पर चर्चा करना चाहता हूं, जिसकी चर्चा बजट में की गई है। हम राज्यों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। राज्यों के साथ मिलकर हमने पिछले सालों में 40,000 से ज्यादा कंप्लायंस कम किए हैं। पिछले सालों में 1500 ऐसे कानून खत्म किए गए हैं, जो अपनी अहमियत खो चुके थे।

हमारा उद्देश्य ऐसे नियमों की पहचान करना है, जो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राह में बाधा बन रहे हैं। डीरेग्यूलेशन कमीशन राज्यों में निवेश के अनुकूल नियामक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेगा। बजट में ही हमने बुनियादी कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर को भी सरल बनाया है। इंडस्ट्री के लिए जरूरी कई इनपुट पर दरें कम की गई हैं। कस्टम मामलों के आकलन के लिए समय सीमा भी तय की जा रही है। 

Tags

Next Story