YouTube Rules: YouTube ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम, 16 साल से छोटे नहीं कर सकेंगे अकेले लाइव

YouTube Rules: गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने एक बड़ा बदलाव करते हुए बच्चों की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर सख्त कदम उठाया है। अब से 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले लाइव स्ट्रीम नहीं कर सकेंगे। यह फैसला बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसका असर करोड़ों नए यूट्यूब क्रिएटर्स पर पड़ेगा। यूट्यूब की ओर से जारी बयान के अनुसार यह नया नियम बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने और उनके अनुभव को ज्यादा सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की नीति का हिस्सा है।
लाइव स्ट्रीम के लिए उन्हें क्या करना होगा
जानकारी के लिए बता दें कि इसका मतलब यह नहीं कि 16 साल से छोटे बच्चे बिल्कुल लाइव स्ट्रीम नहीं कर सकेंगे। उन्हें इसकी अनुमति तब मिलेगी जब वे किसी वयस्क के साथ कैमरे पर लाइव होंगे। अगर बच्चा अकेला स्ट्रीम करता पाया गया तो यूट्यूब उस लाइव स्ट्रीम को हटा सकता है या फिर उसकी लाइव चैट को बंद कर सकता है। इस नए नियम के लागू होने के बाद जो बच्चे अकेले लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं उन्हें अब अपने माता-पिता या किसी अन्य एडल्ट को अपने चैनल पर मैनेजर के तौर पर जोड़ना होगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब यूट्यूब पर बच्चों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है और उनके लिए बनाए जा रहे कंटेंट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसी के साथ साइबर बुलिंग, गलत कमेंट्स और ऑनलाइन शोषण जैसे खतरे भी बढ़े हैं। नए नियम से भले ही कुछ युवा क्रिएटर्स को थोड़ी निराशा हो, लेकिन यूट्यूब का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। कंपनी ने साफ किया है कि यह कदम बच्चों की भलाई के लिए है और इसका मकसद उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित अनुभव देना है।
