Mukesh Ambani: सिर्फ 2 रुपए में देख सकेंगे आप मुकेश अंबानी का पुश्तैनी घर, जानिए क्या - क्या देखने मिलेगा यहां

Mukesh Ambani Home: बिजनेस के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम तो आप जानते ही और आपको यह भी पता है कि उनका घर मुंबई में खूबसूरत एंटीलिया हाउस है। जो शहर की सबसे बड़ी बिल्डिंग में से एक है लेकिन क्या आपने कभी अंबानी के पुश्तैनी घर को देखने का प्लान किया है। अगर नहीं प्लान किया है तो आपको यह जगह घूमने के लिए बस 2 रुपए खर्च करने होंगे और आप यहां के शानदार नजारे देख सकते हैं।
गुजरात में स्थित है अंबानी का पुश्तैनी घर
आपको बताते चले कि मुकेश अंबानी का पुश्तैनी घर इस समय गुजरात के चोरवाड़ में स्थित धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस, जो कभी मुकेश अंबानी और उनके परिवार का पुश्तैनी घर था, अब आम लोगों के लिए खुला है। इस पुश्तैनी घर की कीमत इस समय 100 करोड़ रूपये से कम नहीं है और यह 100 साल पुराना बताया गया हैं।
जानिए क्या - क्या देख सकेंगे आप
आपको बताते चलें कि, आप इस पुश्तैनी घर में कई नज़ारे देख सकते हैं। दो मंजिला इमारत अब एक म्यूजियम में बदल गई है जिसे आम जनता के घूमने के लिए खोला गया है। गुजराती शैली की झलक है. घर का हर कोना अंबानी परिवार की संघर्ष और सफलता की कहानी बयां करता है. इसमें लकड़ी की नक्काशी वाली खिड़कियां, आंगन और खूबसूरत बगीचा है। इसके अलावा यहां पर धीरूभाई अंबानी की तस्वीरें, उनकी यादगार वस्तुएं और पुरस्कार रखे गए हैं। अमिताभ टीओटिया डिजाइन्स की मदद से घर का पुनर्निर्माण किया गया है, जिसमें सोलर लाइट, सागौन की लकड़ी और पुराना फर्नीचर बरकरार रखा गया है।
कैसे घूम सकेंगे आप
आपको बताते चलें कि, इस जगह पर आप घूमने के लिए प्लान करने वाले हैं तो, मंगलवार से रविवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यहां जा सकते हैं. टिकट की कीमत केवल 2 रुपये है। इतनी कम टिकट में आपको घर घूमने के साथ प्रेरणादायक कहानी सुनने के
लिए मिलेगी।
