Trump Tariff: आज से भारत पर लागू हुआ अमेरिका का टैरिफ, एक्सपोर्ट सेक्टर पर छाए संकट के बादल

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया 26 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ आज से लागू हो गया है। इस कदम से भारत के प्रमुख निर्यात क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न और आभूषण, ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल को बड़ा झटका लग सकता है। ट्रंप सरकार का दावा है कि यह कदम व्यापार संतुलन बहाल करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि भारत ने पहले अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया था। इस फैसले का सबसे सीधा असर भारतीय वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देखने को मिलेगा l जब भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले सामान महंगे हो जाएंगे, तो अमेरिकी खरीदार सस्ते विकल्प की ओर मुड़ सकते हैं, खासकर उन देशों के उत्पादों की ओर, जिन पर अमेरिका ने कम टैरिफ लगाया है।
आने वाले समय में निर्यात में हो सकती है गिरावट
भारत के लिए अमेरिका एक प्रमुख निर्यात बाजार है और ऐसे में यह निर्णय देश के एक्सपोर्ट कारोबारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में भारत के निर्यात ग्राफ में गिरावट देखी जा सकती है, खासकर उन उद्योगों में जहां मुनाफे की मार्जिन पहले से ही सीमित है।
यह टैरिफ सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। ट्रंप ने कई अन्य देशों पर भी भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिनमें वियतनाम (46%), ताइवान (32%), दक्षिण कोरिया (25%), जापान (24%) और यूरोपीय संघ (20%) शामिल हैं। चीन पर पहले से ही 20 प्रतिशत टैरिफ था, जिसे अब और बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है। बदले में चीन ने भी जवाबी टैरिफ लगाकर व्यापारिक तनाव को और बढ़ा दिया है।
अमेरिका के साथ भारत करे बातचीत
विश्लेषकों का मानना है कि यह व्यापार युद्ध लंबे समय तक खिंच सकता है और इसका असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ेगा। भारत सरकार को चाहिए कि वह अमेरिका के साथ बातचीत के जरिए इस टकराव को कम करने की कोशिश करे, ताकि भारतीय निर्यातकों को राहत मिल सके।
