Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निवेशकों की जेब में आए करीब 5 लाख करोड़ रुपये

Share Market: शुक्रवार को शेयर बाजार ने पूरे हफ्ते की थकान मिटा दी और जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में ऐसी तेजी देखने को मिली कि निवेशक खुशी से झूम उठे। सेंसेक्स में 1,046 अंकों की बढ़त दर्ज हुई जबकि निफ्टी भी 319 अंक उछल गया। इस तेजी की वजह से निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। शुक्रवार को बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही थी लेकिन जल्दी ही इसमें मजबूती आनी शुरू हो गई। सेंसेक्स 81,354 के स्तर पर खुला और दिनभर के कारोबार में 82,494 तक पहुंच गया। अंत में यह 1.29% की बढ़त के साथ 82,408 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ निफ्टी ने भी 25,136 का इंट्राडे हाई छूने के बाद 25,112 पर दिन का अंत किया।
ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 2% से ज्यादा की गिरावट
इस एक दिन की तेजी में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स में 1.20% की बढ़त देखी गई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55% मजबूत हुआ। बीएसई के टोटल मार्केट कैप में लगभग 4.7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बाजार के जानकारों का मानना है कि ये तेजी शॉर्ट कवरिंग के चलते देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिरावट का दौर था जिससे शेयर सस्ते हो गए थे। ऐसे में निवेशकों ने खरीदारी का मौका नहीं गंवाया। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 2% से ज्यादा की गिरावट ने भी बाजार की धार तेज कर दी।
एक और अहम वजह रही विदेशी निवेशकों की वापसी। एफपीआई यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 19 जून को करीब 935 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। डॉलर इंडेक्स में नरमी और भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति ने विदेशी निवेशकों को फिर से भारतीय शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया। इसके साथ ही इजरायल-ईरान के बीच तनाव में थोड़ी नरमी की उम्मीद ने भी बाजार को सहारा दिया। अमेरिका की ओर से इस मसले पर कोई सख्त कदम न उठाने के संकेत मिलने के बाद निवेशकों को राहत मिली और वे जोखिम लेने को तैयार दिखे।
