अब तत्काल टिकट के लिए भी आरक्षण काउंटर पर बताना होगा OTP

अब तत्काल टिकट के लिए भी आरक्षण काउंटर पर बताना होगा OTP
X
अब आरक्षण काउंटर पर भी OTP से बनेगा तत्काल टिकट, एक मोबाइल नंबर से एक समय में एक ही तत्काल टिकट मिलेगा

रेलवे ने तत्काल आरक्षण प्रणाली में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। अब यात्रियों को आरक्षण काउंटर से भी तत्काल टिकट लेने के लिए ओटीपी देना होगा। अभी तक केवल ऑनलाइन टिकट लेने के लिए ओटीपी की अनिवार्यता की थी। काउंटर से तत्काल टिकट बनवाने के लिए यात्री के मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। इसकी प्रायोगिक शुरूआत रानी कमलापति-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से हो गई है, रानी कमलापति से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें ओटीपी आधारित आरक्षण शुरू किया गया है। यदि प्रयोग सफल रहा तो सभी ट्रेनों में तत्काल बुकिंग इसी तरह की जाएगी।

एक मोबाइल नंबर से एक समय में एक ही तत्काल टिकट

काउंटर पर नई व्यवस्था से एजेंटों की भीड़ कम होगी, और जरूरतमंद लोगों को टिकट मिल सकेगी। एजेंट को दूर करने के लिए ही एक मोबाइल नंबर से एक समय में सिर्फ एक ही तत्काल टिकट बुक का नियम लाया गया है। इससे तत्काल बुकिंग में होने वाला फर्जीवाड़ा रुक जाएगा।

प्रयोग सफल होने पर दूसरी ट्रेनों में भी लागू होगी

शताब्दी एक्सप्रेस की कुल 1500 सीटों में से 450 सीटें ओटीपी-आधारित तत्काल कोटे में शामिल हैं। भोपाल के दोनों स्टेशन रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन से हर दिन 550-600 तत्काल टिकट बनते हैं, रेलवे ने तय किया है कि यह प्रयोग सफल रहा तो देशभर की सभी ट्रेनों के आरक्षण में भी ओटीपी प्रणाली लागू कर दी जाएगी। भोपाल मंडल पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया ओटीपी आधारित आरक्षण व्यवस्था लागू होने से कॉल टिकटिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी। टिकटों की अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी और सामान्य यात्रियों के लिए तत्काल टिकट प्राप्त करना अधिक आसान हो जाएगा।

Tags

Next Story