Gold- Silver Price: चांदी ने पार किया ₹1.18 लाख का आंकड़ा, सोना भी ₹1.01 लाख के करीब

Gold- Silver Price: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क और यूरोप तक सोने और चांदी की कीमतों ने जैसे पंख लगा लिए हों। हर रोज़ इनके दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे आम निवेशक से लेकर बड़े-बड़े कारोबारी तक हैरान हैं। जानकारों का कहना है कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और यूरोप के बीच अटकी पड़ी ट्रेड डील और वैश्विक अनिश्चितता है।
दरअसल, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच अगस्त से पहले किसी व्यापार समझौते की उम्मीद अब कम होती जा रही है। वहीं भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड को लेकर हालात स्पष्ट नहीं हैं। इस माहौल में निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई है और वे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं जिसका सबसे बड़ा फायदा सोने और चांदी को मिल रहा है। आज यानी बुधवार को दिल्ली में चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक चांदी 4,000 रुपये उछलकर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 7,500 रुपये का इजाफा हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंडस्ट्रीयल डिमांड में तेजी की वजह से चांदी की कीमतें अब और ऊपर जा सकती हैं।
सोने की कीमत
सोने की बात करें तो यह भी पीछे नहीं है। लगातार चौथे दिन सोने के दामों में उछाल देखने को मिला है। बुधवार को 24 कैरेट सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार दिनों में सोने की कीमतों में कुल 2,350 रुपये का इजाफा हुआ है।
