सेंसेक्स की लाल निशान से शुरुआत, 400 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी में भी 80 अंक की गिरावट

सेंसेक्स की लाल निशान से शुरुआत, 400 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी में भी 80 अंक की गिरावट
X

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का दौर जारी रहा. 6 जनवरी को सेंसेक्स करीब 200 अंक से ज्यादा गिरकर 85,200 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी में भी लगभग 50 अंकों की कमी दर्ज हुई है, जो अब 26,200 के करीब कारोबार कर रहा है। खासतौर पर ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.

सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी, कारण क्या?

बाजार में निवेशकों की बेचैनी और वैश्विक बाजारों में अस्थिरता की वजह से दबाव बना हुआ है। ऑटो सेक्टर और एनर्जी शेयरों में गिरावट के चलते बाजार पर व्यापक असर पड़ा है। कल भी सेंसेक्स 322 अंक गिर गया था, जबकि निफ्टी में 78 अंकों की गिरावट आई थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज का पब्लिक बॉन्ड इश्यू, निवेशकों के लिए मौका

अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने आज से अपना पब्लिक बॉन्ड इश्यू (NCD) खोला है। यह इश्यू 19 जनवरी तक खुला रहेगा। इसमें न्यूनतम 10,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश बढ़ाया जा सकता है। यह निवेश करने वालों के लिए एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है।

ग्लोबल मार्केट की कहानी

एशियाई बाजारों में कुछ हद तक तेजी देखने को मिली है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.08% ऊपर 4,461 पर, जापान का निक्केई 0.70% बढ़कर 52,191 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.66% ऊपर 26,784 पर कारोबार कर रहे हैं। चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1.10% की बढ़त के साथ 4,067 पर पहुंचा है.दूसरी ओर, 5 जनवरी को अमेरिका के डाउ जोन्स ने 1.23% की बढ़त के साथ 48,977 पर बंद किया। नैस्डेक में थोड़ी गिरावट 0.67% रही, जबकि S&P 500 में 0.64% की तेजी दर्ज हुई।

FII-DII के लेन-देन से बाजार को मिला सहारा

5 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,268 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,479 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में कुल मिलाकर FIIs ने 34,349.62 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे, जबकि DIIs ने 79,619.91 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे। नवंबर में भी यही प्रवृत्ति रही, जिससे यह साबित होता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।

Next Story