पाकिस्तान पर दोहरी मार: कराची स्टॉक मार्केट बुरी तरह हुआ क्रैश, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

कराची स्टॉक मार्केट बुरी तरह हुआ क्रैश, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
X
Pakistan Share Market: पाकिस्तान पर हमले के बाद से कराची शेयर मार्केट बुरी तरह क्रैश हो चुका है।

Pakistan Share Market: भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी शेयर मार्केट का हाल बेहाल हो गया है। आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला। और जैसे जैसे समय बीतता गया हालात इतनी ज्यादा खराब हो गई कि ट्रेडिंग रोकनी पड़ गई। पाकिस्तान का भारत से दुश्मनी लेना बहुत भारी पड़ गया है। जहाँ एक तरफ भारत की तरफ से उनके ऊपर हमले किये जा रहे है वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान का शेयर बाजार भी बुरी तरह क्रैश हो गया है। कराची स्टॉक मार्केट का हाल बताएं तो उसमें सिर्फ आज 6 प्रतिशत की सीधी गिरावट देखी गई। दोपहर तक लगातार गिरावट के चलते ट्रेडिंग रोक दी।

कराची स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार

भारत- पाकिस्तान हमले के बीच पाकिस्तान पर दोहरी मार पड़ी है। कराची स्टॉक एक्सचेंज का हाल तो बहुत ही बेहाल देखा गया। उसमें दोपहर होते होते 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। भारत के हमलों का असर निवेशकों पर भी पड़ा है। पाकिस्तान में दोपहर एक बजे के बाद कराची स्टॉक मार्केट 6% से गिरावट पर आ गई जिसके बाद ट्रेडिंग रोक दी गई। जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी 8 मई को शेयर बाजार में लोवर सर्किट लगा दिया गया था। जिसके बाद ये 110,009.03 के बंद भाव के मुकाबले 110,989.7 पर खुला। इसके बाद हाल कुछ ऐसा था कि KSE 100 Index 103,060.30 स्तर पर लोवर सर्किट लगा दिया गया। जानकारी ये भी आ रही है कि कराची स्टॉक में इंडेक्स में 6.32 फीसदी गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक 22 अप्रैल 2025 से लेकर 8 मई 2025 तक KSE 100 इंडेक्स 13 फीसदी और KSE 30 इंडेक्स 14.3 फीसदी टूटा है। 22 अप्रैल से 8 मई 2025 के बीच KSE 100 और KSE 30 इंडेक्स में भारी गिरावट आई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में संकट गहरा गया, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर प्रभावित हुए।

दो दिन में 10% की गिरावट

पाकिस्तान के कुवैत इन्वेस्टमेंट कंपनी के रिसर्च हेड Samiullah Tariq ने Dawn को इस बात की जानकारी दी गई कि जिस तरह से शेयर बाजार निचे की तरफ जा रहा है यह बहुत टेंशन की बात है। अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरेंगे तो बाजार और टूट सकता है। पाकिस्तान के लगभग सभी एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से आर्थिक स्थित बहुत खराब है। कराची स्टॉक एक्सचेंज में दो दिन में 10% गिरावट के संकेत मिले है। निवेशकों को काफी टेंशन हो रही है कि आखिर कब तक ऐसे हालात बने रहेंगे। बता दें कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

Tags

Next Story