निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड हाई, सेंसेक्स अब भी लाल निशान पर, IT-बैंकिंग शेयरों में गिरावट

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड हाई, सेंसेक्स अब भी लाल निशान पर, IT-बैंकिंग शेयरों में गिरावट
X

शेयर बाजार में 5 जनवरी को सूखा कारोबार देखने को मिला। निफ्टी ने कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड हाई 26,373 तक छुआ, जबकि सेंसेक्स 85,750 के करीब 50 अंक नीचे बंद हुआ। खासतौर पर IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड

आज निफ्टी ने अपने उच्चतम स्तर को छूते हुए 26,373 अंक का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि दिन के अंत में यह 26,300 के आसपास कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स भी 85,750 के स्तर पर स्थिर रहा, लेकिन 50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

IT और बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी

आज के ट्रेडिंग सत्र में IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दबाव दिखा। इस वजह से बाजार में सीमित बिकवाली का माहौल बना रहा। इन सेक्टर्स की कमजोरी ने बाजार की तेजी को सीमित किया।

वैश्विक बाजारों का सकारात्मक रुख

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। कोरिया का कोस्पी 2.81% ऊपर 4,430 पर, जापान का निक्केई 2.82% बढ़कर 51,759 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.07% ऊपर 26,357 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.02% बढ़कर 4,009 पर बंद हुआ। अमेरिका में 2 जनवरी को डाउ जोन्स 0.66% उछला, जबकि नैस्डेक और S&P 500 में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।

FII और DII का बाजार में योगदान

2 जनवरी को FII ने 544 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं DII ने 534 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FII ने कुल 34,349.62 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 79,619.91 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जो घरेलू निवेशकों का मजबूत समर्थन दर्शाता है।

पिछले हफ्ते की तेजी

2 जनवरी को सेंसेक्स ने 573 अंक की तेजी के साथ 85,762 के स्तर पर बंद किया था। निफ्टी ने भी 26,340 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ और 26,328 के साथ नया क्लोजिंग हाई बनाया।

Next Story