Business News: क्या है Raymond का गारमेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, जिसमें फ्री में सिलेंगे आपके कपड़े

Raymond Company Offer: देश की प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी रेमंड अपनी उन्नत कपड़ों की किस्म के लिए जानी जाती है। कंपनी के कपड़े की खासियत की देश ही नहीं दुनिया में भी फैली हुई है। हाल ही में रेमंड कंपनी ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है जिसके जरिए ग्राहकों को अब सिले हुए कपड़े स्कीम के अंतर्गत मिलेंगे। खास बात यह है कि इस कैंपेन के प्रचार के लिए रेमंड ने अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद को ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
जानिए कैसा है रेमंड का यह प्रोग्राम
इस खास तरह के प्रोग्राम को रेमंड ने गैर-सरकारी संगठन गूंज के साथ मिलकर एक सामाजिक पहल के रूप में शुरू किया गया है। जिसके तहत आप पुराने कपड़े दान करके नई शर्ट या पैंट सिलवा सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह का पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा। कपड़े की सिलाई आपको बिल्कुल ही फ्री मिलने वाली है। इस तरह के प्रोग्राम की शुरुआत 4 जुलाई से हुई है जो 31 जुलाई तक चलेगा इस दौरान पूरे महीने ग्राहकों को इस स्कीम का फायदा मिलता रहेगा।
कैसे लेंगे फायदा
आपको इस स्कीम का फायदा लेना है तो पुराने कपड़ों को गूंज संस्था के जरिए ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे। बदले में आप स्टोर से नए कपड़े खरीद सकते हैं, और उनकी सिलाई एक्सपर्ट टेलर्स से मुफ्त करवा सकते हैं। इस पहल को लेकर रेमंड कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ एक मार्केटिंग ऑफर नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश है. पुराने कपड़ों को दान देकर न केवल आप किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं रेमंड एक 100 साल पुरानी कंपनी है जिसके 1100 से ज्यादा स्टोर है।
