Iran-Israel War: भारतीय मार्केट पर पड़ेगा ईरान-इजरायल युद्ध का असर, आसमान छुएंगी मिठाई और मेवे की कीमतें

भारतीय मार्केट पर पड़ेगा ईरान-इजरायल युद्ध का असर, आसमान छुएंगी मिठाई और मेवे की कीमतें
X
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का दौर चल रहा है वहीं पर हालात बिगड़ते जा रहे है। जिसका असर दुनियाभर में हो रहा हैं तो वहीं भारत भी इस रेस में है।

Iran - Iraq War: इन दिनों दुनिया में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का दौर चल रहा है वहीं पर हालात बिगड़ते जा रहे है। जिसका असर दुनियाभर में हो रहा हैं तो वहीं भारत भी इस रेस में है। बताया जा रहा है कि, युद्ध का असर भारतीय मार्केट पर भी पड़ेगा जिससे मिठाई और मेवे की कीमतें महंगी हो सकती हैं। वहीं पर जिसका सीधा असर ड्राई फ्रूट्स की कीमतों पर देखने को मिल सकता है।

ड्राई फ्रूट्स की कीमतें छू रही आसमान

आपको बताते चलें, भारत में बादाम, पिस्ता, काजू और अन्य ड्राई फ्रूट्स का आयात ईरान, तुर्की, अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे देशों से होता है। यहां पर युद्ध प्रभावित देश ईरान से पिस्ता और किशमिश जैसे उत्पाद बड़ी मात्रा में भारत आते हैं। इसकी वजह से अगर ईरान में युद्ध से हालात बिगड़ते है तो इससे आयात पर असर पड़ेगा। अगर शिपिंग रास्ते प्रभावित होते हैं या समुद्री मालवाहन की लागत बढ़ती है, तो आयातित मेवों की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है।

मिठाई की भी बढ़ जाएगी कीमतें

आपको बताते चलें कि, ईरान और इजरायल में युद्ध की वजह आयात की जाने वाली चीजें महंगी मिलेगी जिसमें सूखे मेवे सबसे महंगे होंगे। एक्सपर्ट्स बताते है कि अगले कुछ हफ्तों में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 15-20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मिठाई उद्योग पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा क्योंकि अधिकतर प्रीमियम मिठाइयों में ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है। व्यापारियों और आयातकों ने सरकार से मांग की है कि वैकल्पिक आपूर्ति स्रोतों पर विचार किया जाए और जरूरी वस्तुओं के निर्यात-आयात को लेकर स्थायी समाधान निकाला जाए।

Tags

Next Story