निवेशकों ने गंवाए 10 लाख, सोना-चांदी का रिकॉर्ड

निवेशकों ने गंवाए 10 लाख, सोना-चांदी का रिकॉर्ड
X
ज्ञानेश पाठक, मुंबई

बाजार में डर हावी, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, रुपया फिसलकर 91 के पार

संभावित टैरिफ वॉर बढ़ने, कमजोर वैश्विक संकेतों और साप्ताहिक वायदा निपटान के कारण मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक निफ्टी 1.38 प्रतिशत यानी 353 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1065.71 अंक गिरकर बंद हुआ।

एक समय सेंसेक्स 1200 से भी ज्यादा अंक गंवा चुका था, हालांकि बाद में हल्के सुधार के साथ यह 82,180 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों की पूंजी में लगभग 10 लाख रुपये की कमी आई।

बिकवाली इस कदर हावी रही कि सभी 12 सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर वैश्विक तनाव के कारण निवेशक सोने-चांदी में निवेश बढ़ाते हुए देखे गए। एक बार फिर दोनों बहुमूल्य धातुओं ने नया शिखर बनाया।

खबर लिखे जाने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 1,50,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि हाजिर बाजार में शाम 8 बजे सोना 1,44,000 रुपये के आसपास रहा, जो पिछले बंद के मुकाबले 4511 रुपये महंगा था।

हाजिर सोना-चांदी-प्लेटीनम

देश की 29 प्रमुख सोना-चांदी की दुकानों पर औसत भाव इस प्रकार रहे (जीएसटी अतिरिक्त)

शुद्धता | सुबह 11 बजे | शाम 5 बजे

सोना 999 | 1,46,375 | 1,47,409

सोना 995 | 1,45,789 | 1,46,819

सोना 916 | 1,34,080 | 1,35,027

सोना 585 | 85,629 | 86,234

चांदी 999 | 3,04,863 | 3,09,345

प्लेटीनम 999 | 76,620 | 76,558

निवेशकों ने गंवाए 10 लाख…

एक समय सोना 1,52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। चांदी में भौतिक कमी देखी जा रही है, जिसके कारण यह बहुमूल्य धातु लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रही है।

5 मार्च को समाप्त होने वाले वायदा सौदे के लिए एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 3,27,998 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। शाम 7.30 बजे यह 3,24,512 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

शेयर बाजार

शेयर बाजार सुबह से ही कमजोर बना रहा। साप्ताहिक निपटान का दिन होने और विदेशों से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण ट्रेडर अपने सौदे काटते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा लहराते देख निवेशकों में और घबराहट फैल गई, जिससे बाजार पर दबाव और बढ़ गया। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया।

रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 91.0356 रही।

Next Story