Gold- Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले फिर बढ़े सोने के दाम, चांदी के दाम में भी आई तेजी, जानें नई कीमत

Gold- Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है l चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है l अक्षय तृतीया से दो दिन पहले यानी सोमवार को सोने की कीमतों में थोड़ी सी मंदी देखी गई थी लेकिन आज मंगलवार की शाम से फिर से एक बार सोने की कीमत बढ़ गई है l अक्षय तृतीया की वजह से इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है l कल यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा l
दिल्ली में सोने- चांदी का भाव
आज यानी मंगलवार की बात करें तो अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत बढ़ गई है l 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,050 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दाम 99,450 हो गई है l जबकि सोमवार को इसका दाम 98,400 ही था l सोने के अलावा चांदी के भी दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है l राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में 3,500 रुपये की तेजी आई है l यह पिछले तीन सप्ताह में सबसे ज्यादा है l आज मंगलवार को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 1,02,000 रुपये हो गई है l पिछले बाजार सत्र में चांदी की कीमत 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम था l
क्यों आई तेजी
विशेषज्ञ मानते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी एक परंपरा रही है और इसका सीधा असर मांग पर पड़ता है। इस बार भले ही कीमतें ऊंची हैं, लेकिन लोग हल्के वजन के गहनों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है। सोना न सिर्फ एक सांस्कृतिक प्रतीक है, बल्कि निवेश के लिहाज से भी इसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यही वजह है कि लोग कीमतों में तेजी के बावजूद खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे।
