Gold Price: गोल्ड ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा, अक्षय तृतीया से पहले बढ़ी मांग, अमेरिका में तनाव बना वजह

Gold Price: सोने की कीमतों में एक बार फिर ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया आने ही वाली है और उससे पहले सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में गोल्ड के रेट अब रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। लोग त्योहार से पहले खरीदारी कर रहे हैं, वहीं दुनिया भर में बढ़ती टेंशन की वजह से भी सोने की मांग बढ़ गई है।
अमेरिका की वजह से चढ़ा सोने का दाम
अमेरिका में इन दिनों थोड़ा राजनीतिक माहौल गरम है। वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। इस वजह से वहां के लोग अब सोने में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं क्योंकि सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 1.7% बढ़कर 3,482 डॉलर प्रति औंस हो गई है। इसके साथ ही यूरोप की सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें घटा दी हैं और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर भी टकराव चल रहा है। इन सब वजहों से दुनिया भर में लोग सोना खरीद रहे हैं, जिससे उसकी कीमत बढ़ रही है।
भारत में क्या हाल है?
भारत में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे सोना खरीदने का शुभ दिन माना जाता है। त्योहार से पहले ही लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 22 अप्रैल को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1,01,500 रुपये तक पहुंच गई है। अगर मेकिंग चार्ज और टैक्स जोड़ दें तो दाम 1 लाख से बहुत ज्यादा जा रहा है।
मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों में सोने के दाम
दिल्ली – ₹1,01,500
मुंबई – ₹1,01,350
चेन्नई – ₹1,01,350
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी जून 2025 के लिए गोल्ड की कीमत 98,910 रुपये पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। जानकारों के मुताबिक, इस साल सोने की कीमत में अब तक 30% तक का उछाल आ चुका है। बाजारों में अनिश्चितता और शेयर मार्केट की गिरावट की वजह से लोग सोने को एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।
