Indian Railways: 1 जुलाई के बाद ऑनलाइन और विंडो से ट्रेन टिकट बुक कराना नहीं रहेगा आसान, बदले नियम

1 जुलाई के बाद ऑनलाइन और विंडो से ट्रेन टिकट बुक कराना नहीं रहेगा आसान, बदले नियम
X
1 जुलाई से ऑनलाइन और विंडो ट्रेन की टिकट को लेकर रिजर्वेशन के लिए नए नियम अपनाए जाएंगे।

Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय समय पर नई सेवा देते रहता है। हर दिन भारतीय रेलवे के द्वारा संचालित ट्रेनों में एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है। 1 जुलाई से ऑनलाइन और विंडो ट्रेन की टिकट को लेकर रिजर्वेशन के लिए नए नियम अपनाए जाएंगे।

आईआरसीटीसी को आधार कार्ड से करना होगा लिंक

1 जुलाई से लागू होने वाले नए भारतीय रेलवे नियम के अनुसार, अब IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, जिसके बाद ही आप इस ऐप की मदद से टिकट बुक कर सकेंगे।दरअसल अब आप तत्काल टिकट के फॉर्म पर जो मोबाइल नंबर लिखेंगे, उस नंबर पर तत्काल टिकट बुक होने से पहले OTP आएगा।

जानिए क्यों लिया फैसला

आपको बताते चलें, भारतीय रेलवे द्वारा लिए गए इस नए फैसले को लेकर नया कदम उठाया गया है। रेलवे को शिकायत मिली थी कि काउंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं जो ब्लैक में कंफर्म टिकट बुक कराते हैं. इसी के चलते इंडियन रेलवे ने IRCTC ऐप और काउंटर से रिजर्वेशन टिकट बुक कराने के नियम में बदलाव किया है।

Tags

Next Story