May Bank Holiday: मई महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक कर लीजिए हॉलीडे की लिस्ट

May Bank Holiday: अप्रैल महीने के खत्म होते ही मई महीने की शुरुआत होने वाली है। नए महीने के साथ कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिलते है। हर महीने में बैंक में अवकाश भी होते हैं इस तरह ही मई महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है। यह बैंकों की छुट्टियां अलग- अलग जगहों के लिए अलग है। मई के महीने में अलग-अलग राज्यों में 6 अवकाश हैं, उसी के साथ महीने के 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा।
जानिए इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक
आपको बताते चलें कि, बैंकों में किस तारीख पर किन राज्यों में अवकाश रहेगा। इसकी लिस्ट जारी की गई हैं जो इस प्रकार हैं...
मई 2025 में बैंक अवकाश
1 मई (गुरुवार) – महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस (श्रम दिवस), इस मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, इस मौके पर शुक्रवार, 9 मई, 2025 को कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा, इस मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई (शुक्रवार) – राज्य दिवस, इस मौके पर सिक्किम में बैंक शुक्रवार, 16 मई को बंद रहेंगे।
26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन, त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम के जन्मदिन के अवसर पर बंद रहेंगे।
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती, हिमाचल प्रदेश में बैंक महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे।
छुट्टी के दौरान यह सुविधा रहेगी मौजूद
आपको बताते चलें कि, बैंक अवकाश के दिनों में भी ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
