सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी दबाव में; ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली तेज

सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी दबाव में; ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली तेज
X

7 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का रुझान देखा गया। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की गिरावट के साथ 84,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 50 अंक लुढ़ककर 26,150 पर आ गया है। खासकर ऑटो, बैंकिंग और FMCG सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया।

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला असर

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.09% बढ़कर 4,574 पर और जापान का निक्केई 0.50% गिरकर 52,257 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.90% घटकर 26,469 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% बढ़कर 4,091 पर रहा।

अमेरिकी बाजार में 6 जनवरी को डाउ जोन्स 0.99% बढ़कर 49,462 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक में 0.65% गिरावट और S&P 500 में 0.62% की तेजी रही।

घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभाला

6 जनवरी को घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,528 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशक (FII) ने 142 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,349 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, लेकिन DIIs ने 79,619 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाजार को स्थिर रखा।

विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू निवेशकों की सक्रियता के कारण बाजार में अभी भी संतुलन बना हुआ है, लेकिन निवेशकों को सेक्टर वाइज उतार-चढ़ाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Tags

Next Story