आदमपुर एयरबेस से बोले PM मोदी: "जब सैनिक भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मन का कलेजा कांप जाता है"

जब सैनिक भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मन का कलेजा कांप जाता है
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए भारतीय जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर सराहना की और एक बड़ा रणनीतिक संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा, “आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज देश के हर कोने में सुनाई दे रही है। इस अभियान के दौरान हर भारतवासी आपके साथ खड़ा रहा। पूरा देश आज अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है।”

ऑपरेशन सिंदूर: अब भारत की नई रणनीति

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर लक्षित हमला किया था। सेना ने इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया, जिसने पाकिस्तान के आतंकी तंत्र को गहरा झटका दिया।

प्रधानमंत्री ने इस ऑपरेशन को सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई न बताते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है, यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।”

"तीन सूत्र, एक स्पष्ट संदेश"

- प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की नई रक्षा नीति को तीन साफ-साफ बिंदुओं में रेखांकित किया:

- भारत पर हमला हुआ तो जवाब भारत की शर्तों पर, भारत के समय पर मिलेगा।

- न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं सहेगा भारत।

आतंकी संगठनों और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों में अब कोई फर्क नहीं किया जाएगा।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब तय

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को चुपचाप सहने वाला देश नहीं है। उन्होंने कहा, "अब आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। कोई हमला हुआ, तो पक्का जवाब मिलेगा”

Live Updates

  • 13 May 2025 4:03 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है। इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार रहा। चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना - उनका समन्वय अद्भुत था। नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया। BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन किया। एकीकृत वायु और भूमि युद्ध प्रणाली ने अद्भुत काम किया। यह संयुक्तता है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है।"

  • 13 May 2025 3:59 PM IST

    "...आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश... आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया. आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया. 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए..." - पीएम नरेंद्र मोदी 

  • 13 May 2025 3:55 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है...जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया..."

  • 13 May 2025 3:53 PM IST

     "आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है। अगर अब कोई और आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा - कड़ा जवाब। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा। अब #ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है। जैसा मैंने कल कहा, भारत ने तीन बातें तय की हैं। पहली, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरी, भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीसरी, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के नए स्वरूप, उसकी नई व्यवस्था को समझकर आगे बढ़ रही है।" - पीएम नरेंद्र मोदी

  • 13 May 2025 3:52 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "...हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे..."

    वे कहते हैं "भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें..."

  • 13 May 2025 3:49 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  "पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए। मैं देश के सभी एयर बेसों के नेतृत्व और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वास्तव में शानदार काम किया है।"

  • 13 May 2025 3:48 PM IST

    "जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु बम की धमकी को हवा में उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं..." - पीएम मोदी 

  • 13 May 2025 3:47 PM IST

     "ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयर बेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।" - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 13 May 2025 3:45 PM IST

    आदमपुर एयर बेस पर संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं..." भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।"

Tags

Next Story