Udaipur Files Controversy: उदयपुर फाइल्स के फिल्मनिर्माताओं को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, रिलीज पर केंद्र सरकार करेगी फैसला

Supreme Court
Udaipur Files Controversy : नई दिल्ली। उदयपुर फाइल्स के फिल्मनिर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि, लंबित पुनरीक्षण याचिका पर समिति आज (16 जुलाई) सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या पर आधारित फिल्म "उदयपुर फाइल्स" पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्थगन को तुरंत हटाने से इनकार कर दिया।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जयमाला बागची की खंडपीठ ने कहा कि, केंद्र सरकार हाईकोर्ट के निर्देशानुसार फिल्म की जांच कर सकती है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा (केंद्र सरकार के) सक्षम प्राधिकारी ने फिल्म की रिलीज को लेकर उसके समक्ष लंबित पुनरीक्षण याचिका का संज्ञान लिया है और आज दोपहर 2:30 बजे इस पर सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई गुण-दोष के आधार पर अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
कोर्ट ने कहा, "हम मामले को लंबित रखेंगे। हम हाईकोर्ट के समक्ष भारत संघ के दृष्टिकोण का लाभ उठा सकते हैं। मान लीजिए यूनियन कुछ गलत नहीं कहती है तो हम उसे देखेंगे। अगर वे कुछ कटौती करते हैं तो भी हम उसका अध्ययन कर सकते हैं। अगर केंद्र इस मामले को नहीं ले रहा है, तो अलग बात है। हमें बताया गया है कि समिति गठित कर दी गई है और यूनियन इस पर विचार कर रही है... हम एक-दो दिन इंतज़ार कर सकते हैं।"
"इसने आगे आदेश दिया कि फिल्म पर आपत्तियों पर निर्णय लेने के लिए गठित समिति को इस मुद्दे पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए। हमें उम्मीद है कि समिति बिना समय गंवाए पुनरीक्षण याचिका पर तुरंत निर्णय लेगी।"
