रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने भागने की कोशिश पर पैर में गोली मारी

रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने भागने की कोशिश पर पैर में गोली मारी
X

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान को गुरुवार रात पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया। लेकिन गौहरगंज लाते समय उसने कस्टडी से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे रोक लिया। आरोपी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

गाड़ी पंक्चर होने का फायदा उठाकर भागने लगा आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मुताबिक, पुलिस टीम आरोपी को लेकर गौहरगंज जा रही थी तभी रास्ते में गाड़ी पंक्चर हो गई। दूसरी गाड़ी में शिफ्टिंग के दौरान सलमान ने एसआई श्यामराज सिंह की बंदूक छीनकर फायर करने और जंगल में भागने की कोशिश की। पुलिस के जवाबी एक्शन में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया।

6 दिन बाद भोपाल में चाय की दुकान से दबोचा गया

घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने सलमान को भोपाल के गांधीनगर इलाके में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जंगल के रास्तों से पैदल होते हुए भोपाल पहुंचा था और वहीं छिपा हुआ था।

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही थाने पहुंचे संगठन के लोग

सलमान के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही जय माँ भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए, लेकिन उससे पहले ही आरोपी को गौहरगंज पुलिस के हवाले कर रवाना किया जा चुका था। घटना के बाद से इलाके में गुस्सा था और लोग आरोपी को फांसी या एनकाउंटर की सजा देने की मांग कर रहे थे।

चॉकलेट का लालच देकर किया था दुष्कर्म

21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान 23 वर्षीय सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल में ले गया और दुष्कर्म कर फरार हो गया। बच्ची बाद में जंगल में रोती हुई मिली। उसे इलाज के लिए भोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार है। आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Next Story