चौंकाने वाला खुलासा: पाकिस्तानी नागरिक ओसामा के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड, चुनाव में वोट भी डालने का दावा

Pakistani citizen Osama has Aadhar card and ration card, claims to have voted in elections too
अटारी, पंजाब। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा रहा है। गाड़ियों में भरकर ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेजा जा रहा है जिनके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है। सरकार के इस फैसले के चलते कई ऐसे लोग सामने आए हैं जिनके पास पाकिस्तान की नागरिकता है लेकिन वे एक दशक से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं। इन्हीं में से एक है पाकिस्तानी नागरिक ओसामा, जिसने दावा किया है कि, उसके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड है। इतना ही नहीं ओसामा ने यह दावा भी किया है कि, उसके द्वारा इलेक्शन के समय वोटिंग भी की गई है।
अटारी बॉर्डर के ज़रिए पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने कहा, "मैं अभी अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहा हूँ। मैं अपनी परीक्षाओं के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहता था। जून में मेरे लास्ट सेमेस्टर का एग्जाम जय। मैं पिछले 17 सालों से यहां रह रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि, हमें कुछ समय दिया जाए। मैंने यहां अपना वोट डाला है, मेरे पास मेरा राशन कार्ड है और आधार कार्ड भी है। वहां (पहलगाम) जो कुछ भी हुआ वह गलत है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। यह बहुत शर्मनाक कृत्य है।"
"पहलगाम में क्या हुआ इसके लिए एजेंसियों को जांच करनी चाहिए। हम इसमें क्या कर सकते हैं। 2008 में हम भारत आए थे। इसके बाद हमने वीजा स्टे करवाया था। इस मसले पर प्रैक्टिकल होने की जरूरत है। मैं जाऊंगा कहां? सबसे पहले इंसानियत आती है। हम सभी कश्मीरी - हिंदुस्तानी भाई इस बात की निंदा करते हैं। हम सरकार के साथ खड़े हैं। मैंने यहां अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है, मैं वहां क्या करूंगा? वहां मेरा भविष्य क्या है?"
ओसामा ने यह बयान समाचार एजेंसी ANI को दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ओसामा का यह वीडियो वायरल है।