Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, व्यापार संबंध खत्म, हवाई क्षेत्र बंद

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, व्यापार संबंध खत्म, हवाई क्षेत्र बंद
X

पाकिस्तान ने खत्म किए भारत के साथ व्यापार संबंध

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार द्वारा लिए एक्‍शन के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान ने भी इस्लामाबाद ने गुरुवार को भारत के साथ व्यापार संबंध खत्म करने और हवाई क्षेत्र बंद करने की बात कही है। पाकिस्तान ने सिंधु नदी के पानी को मोड़ना ‘युद्ध जैसा' बताया है। भारत द्वारा अब तक सिंधु नदी का पानी रोका नहीं गया है। हालांकि भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित कर दी है।

पाकिस्तान ने यह भी कहा कि, "भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है।"

बुधवार को भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित किया, पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से राजनयिकों और शीर्ष रक्षा अधिकारियों को निष्कासित कर दिया, पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए और उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया, और अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से यह प्रतिक्रिया देश के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद आई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि को स्थगित रखने की भारत की घोषणा को पुरजोर तरीके से खारिज करता है और सिंधु जल संधि के अनुसार पाकिस्तान के जल प्रवाह को रोकने या मोड़ने तथा निचले तटवर्ती क्षेत्र के अधिकारों का हनन करने के किसी भी प्रयास को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

यह भी बता दें कि, पाकिस्तान ने सभी वीजा सस्पेंड किए। सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश दिया है। भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।

Tags

Next Story