Pahalgam Attack: LOC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LOC
X

LOC पर पाकिस्तान ने की फायरिंग (फाइल फोटो)

Pahalgam Attack : नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि, नियंत्रण रेखा (LOC) पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है। रातभर यह गोलीबारी हुई है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है है। भारतीय सेना के अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा रहा है।

बता दें कि, LOC पर फायरिंग की खबर ऐसे समय पर सामने आई है जब सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना होंगे। उनका कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है। वे घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के प्रयासों की समीक्षा करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़ :

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है वहीं एक आतंकी घायल हुआ है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए थे। बैठक में सरकार ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सुरक्षा में चूक की बात स्वीकार की थी। यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली थी। भारत सरकार ने बैठक में कठोर से कठोर एक्शन की बात भी कही थी।

सरकार के हर एक्शन का समर्थन: खरगे

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि, "पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है जो बेहद दुखद है। हम सभी एकजुट होकर यह कह रहे हैं कि देशहित में सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी एकजुट हैं।"

Tags

Next Story