नीतीश कल 11:30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ: JDU विधायक दल ने चुना नेता

NDA की मीटिंग में बनेगा अंतिम फार्मूला
बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकें, चर्चाएँ और रणनीतियां सब कुछ तेज़ रफ्तार में जारी है। इसी बीच सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शीर्ष नेताओं के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है।
जदयू विधायक दल की मीटिंग में नीतीश बने नेता
बुधवार सुबह सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुना गया। इसी के साथ उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता औपचारिक रूप से साफ हो गया।
BJP में भी बड़ी तैयारी
बीजेपी ने भी बुधवार को अपने विधायक दल की बैठक की और सम्राट चौधरी को नेता चुना। इसके बाद 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की संयुक्त बैठक होगी, जहाँ सभी 202 विधायकों की मौजूदगी में नीतीश को NDA गठबंधन का नेता घोषित किया जाएगा।
NDA के 202 विधायक होंगे मौजूद
NDA की आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी,जदयू,LJP (आर),हम और रलम के सभी 202 विधायक शामिल होंगे। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम तक नीतीश कुमार अपना इस्तीफा देकर नई सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। संभावित मंत्रियों की लिस्ट में कुल मिलाकर 13 मंत्री जदयू कोटे से शामिल किए जाने की चर्चा है।
20 नवंबर को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह इस बार भी पूरी भव्यता के साथ गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। पद्म पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, साहित्यकार और कई प्रमुख हस्तियां भी समारोह में मौजूद रहेंगी।
गांधी मैदान में तैयारियां तेज
मंगलवार को खुद नीतीश कुमार ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया। दो बड़े स्टेज, वीवीआईपी के लिए 150 से ज्यादा सीटें, होटल्स में 260 कमरे बुक और राजभवन में विशेष भोज सबकुछ लगभग तैयार है।
