बांग्लादेश में बड़ा हादसा: एयरफोर्स का चीनी विमान स्कूल पर गिरा, 16 की मौत, 100 से अधिक घायल

फाइल फोटो
X

फाइल फोटो 

Bangladesh Plane Crash: ढाका में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट सोमवार को राजधानी के उत्तरा इलाके में क्रैश हो गया। चीनी मूल के F-7 BGI विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। बांग्लादेश की एयरफोर्स ने दुर्घटना की पुष्टि की है। AP की रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

घायलों की संख्या 164 के पार

हादसे में 164 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 60 से अधिक गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को बर्न इंस्टीट्यूट में रेफर किया गया है, जबकि कई अन्य को उत्तरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से घायलों को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने हादसे की भयावहता को उजागर किया है। कई बच्चों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कैंटीन की छत से टकराया विमान

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, क्रैश हुआ विमान माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह टकराव अचानक एक जोरदार धमाके के साथ हुआ, जिससे स्कूल परिसर में मौजूद छात्र और स्टाफ घबरा गए। यह इमारत प्लेग्रुप कक्षाओं के लिए इस्तेमाल की जाती थी।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने पुष्टि की कि हादसे में शामिल वायुसेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट चीनी मूल का F-7 BGI था। उन्होंने बताया कि विमान के गिरने के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

घायलों के इलाज में जुटी मेडिकल टीमें

फायर ब्रिगेड की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खान ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे दियाबारी क्षेत्र में हुए हादसे के बाद चार घायल सैन्य अस्पताल लाए गए। राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट अभी भी मौके पर कार्यरत हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज, कुर्मीटोला जनरल, कुवैत बांग्लादेश मैत्री अस्पताल, उत्तरा महिला मेडिकल कॉलेज और शहीद मोनसूर अली मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।

चीन में बना था विमान

ढाका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान F-7 BGI एक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसे चीन में खासतौर पर बांग्लादेश वायुसेना के लिए तैयार किया गया था। यह मिग-21 पर आधारित एफ-7 श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण माना जाता है। इस ताजा हादसे ने विमान की तकनीकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags

Next Story