Khalistani Extremism: भारत में हिंसा के लिए कनाडा का इस्तेमाल कर रहे खालिस्तानी आतंकी - कनाडाई खुफिया एजेंसी रिपोर्ट ने भी माना

Canada Intelligence Report Khalistani Extremism : खालिस्तानी 'चरमपंथी' भारत में हिंसा के लिए कनाडा का इस्तेमाल करते हैं। यह दावा कनाडाई खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में किया गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G - 7 की बैठक में शामिल हुए और कनाडा और भारत अपने संबंध सुधारने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS की रिपोर्ट में पहली बार कहा गया है कि "खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा का इस्तेमाल मुख्य रूप से भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, धन जुटाने या योजना बनाने के लिए आधार के रूप में करते हैं।"
खालिस्तानी चरमपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पहली बार, एक खुफिया रिपोर्ट में खालिस्तानियों के लिए "चरमपंथ" शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
कनाडा इंटेल सीएसआईएस रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा स्थित खालिस्तानी चरमपंथी (सीबीकेई) भारत के पंजाब में मुख्य रूप से खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र राष्ट्र राज्य बनाने के लिए हिंसक साधनों का उपयोग और समर्थन करना चाहते हैं। कनाडा इंटेल सीएसआईएस रिपोर्ट में कहा गया है कि "कनाडा से उभरने वाला वास्तविक और कथित खालिस्तानी चरमपंथ कनाडा में भारतीय विदेशी हस्तक्षेप गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। खालिस्तानी चरमपंथियों (सीबीकेई) द्वारा हिंसक गतिविधियों में निरंतर भागीदारी कनाडा और कनाडाई हितों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है।