Naxal Encounter: बोकारो में मुठभेड़, 25 लाख का ईनामी कुंवर मांझी समेत 2 माओवादी ढेर, 1 CRPF जवान शहीद

Bokaro Naxal Encounter
X

Bokaro Naxal Encounter

Jharkhand Naxalite Encounter : बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए। जानकारी सामने आई है कि, इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया। पुलिस ने खबर की पुष्टि की है।

पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में सुबह करीब 5.30 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक (बोकारो जोन) क्रांति कुमार गडिदेसी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया।"

बुधवार तड़के जानकारी सामने आई कि, बोकारो के गोमिया प्रखंड में लुगु पहाड़ और झुमरा पहाड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान यह झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई। यह मुठभेड़ जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के धनिया के पास के जंगल में चल रही है।

बोकारो के जागेश्वर बिहार इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंवर मांझी भी शामिल है।

Tags

Next Story