झांसी स्टेशन पर निर्माण कार्य: भोपाल होकर जाने वाली 60 ट्रेनें प्रभावित

Railway Tatkal Booking New Rules
झांसी स्टेशन पर शुरू हुए बड़े निर्माण कार्य का असर सीधे भोपाल रूट पर पड़ने लगा है। उत्तर रेलवे ने मंगलवार से झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर गिट्टी रहित पटरी (ballastless track) बिछाने का काम शुरू किया है। यह निर्माण कार्य 8 जनवरी तक चलेगा, और इसी वजह से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 60 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के मार्ग बदले गए हैं, वहीं कुछ विलंब से चलेंगी। 12 ट्रेनें 8 जनवरी तक पूरी तरह निरस्त रहेंगी।
निरस्त प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनें
- बेंगलुरु सिटी – लालकुआं
- हुबली – योग नगरी ऋषिकेश
- रक्सौल – उधना
- यशवंतपुर – योग नगरी ऋषिकेश
- बांद्रा टर्मिनस – बरहनी
- हैदराबाद – गोरखपुर
ये सभी ट्रेनें निर्माण कार्य पूरा होने तक पूरी तरह निरस्त रहेंगी।
25 ट्रेनों के बदले गए मार्ग
रेलवे ने 25 से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं
- हरिद्वार – एलटीटी
- कालका – साईनगर शिरडी
- दिल्ली सराय रोहिल्ला – यशवंतपुर
- हजरत निजामुद्दीन – नांदेड़
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा – चेन्नई सेंट्रल
- चंडीगढ़ – मदुरै
- जम्मू तवी – नांदेड़
- मुंबई सेंट्रल – कटिहार
- आगरा – एलटीटी
- बरेली – इंदौर
- सूबेदारगंज – उधना
कुछ ट्रेन का रूट बदलेगा
- मथुरा – बयाना – सोगरिया – रूठियाई – बीना या ग्वालियर – गुना – बीना
- इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस–वीएलबी झांसी लगभग 90 मिनट देरी से चलेंगी।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
रेल प्रशासन ने यात्रियों को चेताया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें। जानकारी प्राप्त करने के लिए NTES ऐप, रेल मदद 139, या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। यह सलाह इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बदलती स्थिति में कई यात्रियों को अचानक ट्रेन निरस्त या मार्ग परिवर्तित होने का सामना करना पड़ सकता है।
