Pahalgam: भारत ने कड़ी कार्रवाई का जताया इरादा, पहलगाम हमले पर विपक्ष का सरकार को पूर्ण समर्थन...

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में सरकार ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सुरक्षा में चूक की बात स्वीकार की। यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली।
सर्वदलीय बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें सभी नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जाहिर की।
सरकार के हर एक्शन का समर्थन: खरगे
''बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है जो बेहद दुखद है। हम सभी एकजुट होकर यह कह रहे हैं कि देशहित में सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी एकजुट हैं।"
किरेन रिजिजू का बयान
"केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह घटना बेहद दुखद है। पिछले कई वर्षों से कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया चल रही थी, जहां लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे और पर्यटकों का आगमन हो रहा था। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी राय रखी और एक बात साफ़ हुई कि देश को एकजुट होकर एक आवाज में बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने यह स्पष्ट किया है कि वे सरकार के साथ हैं।"
खबर अपडेट हो रही