उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के पास भारी बारिश, केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के पास भारी बारिश, केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त
X

रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के पास भारी बारिश, केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के पास भारी बारिश हुई इसके चलते पहाड़ों से बहकर मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के चलते सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर पैदल यात्रा स्थगित की गई है। लैंडस्लाइड क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों को पुलिस अब नीचे की तरफ भिजवा रही है।

उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि, "जंगलचट्टी के पास खड्ड में मलबा और पत्थर गिरने से केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं, जिनमें सड़क क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके श्रद्धालु भी शामिल हैं, की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।"

पुलिस ने यह भी बताया कि, जंगलचट्टी के पास गधेरे में मलबा पत्थर आने पर केदारनाथ धाम जाने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित की गयी है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम यात्रा के लिए निकल चुके श्रद्धालुओं सहित पैदल मार्ग में आवाजाही कर रहे श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, वे जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें तथा आस-पास के निकटवर्ती स्थलों पर होटल इत्यादि में स्टे करें। आगामी दिवसों में भी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत बारिश होगी । अपनी चारधाम यात्रा को मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही प्लान करें व अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

Tags

Next Story