गुजरात: अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या, एक ही कमरे में मिली 5 लोगों की लाश

अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या, एक ही कमरे में मिली 5 लोगों की लाश
Bagodara Mass suicide : गुजरात। अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। एक कमरे में ही पांच लोगों की लाश मिली है। मृतकों में पति - पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है।
परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या क्यों की गई इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है। किराए के मकान में रहने वाले इस परिवार की आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (पति), सोनल (पत्नी) और तीन नाबालिग बच्चों के रूप में हुई है। दो बेटियों में से एक 11 और दूसरी 5 साल की थी वहीं बेटा 8 साल का था। विपुल कांजी पेशे से रिक्शा चालक है।
धंधुका की एएसपी वागीशा जोशी ने बताया, "हमें रात करीब 1.5 बजे सूचना मिली कि, अहमदाबाद ग्रामीण के बगोदरा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उनके शव मिले हैं, पति-पत्नी विपुल वाघेला और सोनल, और उनके तीन बच्चों का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है...पड़ोसियों ने उनके घर से कुछ आवाज़ें सुनकर पुलिस को बुलाया था।"
