12 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, दिल्ली तक पहुंची राख का गुबार

12 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, दिल्ली तक पहुंची राख का गुबार
X
12 हजार साल तक शांत रहा ज्वालामुखी हैली गुब्बी का अचानक धमाका, आसमान में छाई राख ने अफ्रीका से भारत और खाड़ी तक सबको चौंका दिया।

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को फट गया। इतनी जोरदार घटना कि राख का गुबार आसमान में 15 किलोमीटर तक छा गया। NASA की सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखा गुबार, लाल सागर पार करता हुआ यमन-ओमान से गुजरता रहा।

4300 किमी दूर दिल्ली तक असर

सोमवार रात 11 बजे के करीब, ये राख भारत के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक पहुंच गई। दिल्ली में एयर इंडिया ने 11 उड़ानें रद्द कर दी। अकासा एयर, इंडिगो, KLM कई एयरलाइंस को प्लानिंग बदलनी पड़ी।

अभी भी सतर्कता, वायुसेना-विमानों पर अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा राख मंगलवार शाम तक भारत में रहेगी, बाद में यह चीन की ओर जाएगी। DGCA ने एयरलाइंस को सख्त गाइडलाइन दी है, राख वाले रास्ते न चुनें, इंजन पर निगरानी रखें। अगर केबिन में धुआं या बदबू आए, तुरंत रिपोर्ट दें। एयरपोर्ट पर रनवे और टैक्सीवे की जांच हो रही है।


आम लोगों पर असर कम, लेकिन वैज्ञानिक अलर्ट

राख बहुत ऊंचाई पर थी, इसलिए आम जीवन प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन यमन-ओमान ने सांस के मरीजों को सतर्क रहने को कहा। वैज्ञानिकों की नजर अब भी ज्वालामुखी पर—कहा गया, ऐसे वॉल्केनो कभी भी दूसरी बार फिर फट सकते हैं।

2003 के बाद पहली बार इतना बड़ा विस्फोट

कोई हताहत नहीं, लेकिन रिकॉर्ड के लिहाज से यह घटना वैज्ञानिकों के लिए ‘रेयर केस स्टडी’ बन गई। सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है। एक्सपर्ट कहते हैं इतनी देर बाद जगा ज्वालामुखी कभी-कभी फिर एक्टिव हो सकता है।

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

ज्वालामुखी से उड़ते गुबार की फोटो वायरल। फ्लाइट रूट बदलते दिखे, वैज्ञानिकों का excitement साफ दिखा। अभी भी अलर्ट जारी है, लेकिन फिलहाल जनजीवन सुरक्षित।





Tags

Next Story