Chhangur Conversion Case: यूपी के बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

यूपी के बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
X

ED Raid Chhangur Conversion Case : उत्तरप्रदेश। छांगुर बाबा धर्मांतरण और हवाला का पैसा इधर से उधर करने के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह ईडी ने छांगुर मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए 14 ठिकानों पर रेड डाली है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम ने एक साथ उत्तरप्रदेश में 12 ठिकानों और मुंबई के 2 ठिकानों पर रेड डाली है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय 14 परिसरों की तलाशी ले रहा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में 12 और मुंबई में दो परिसर शामिल हैं। तलाशी आज (17 जुलाई) सुबह 5 बजे से शुरू हुई है जो खबर लिखे जाने तक भी जारी है।

आरोप है कि, छांगुर बाबा एक बड़ा धर्मान्तरण रैकेट चलाता था। हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए छांगुर मुस्लिम युवकों को पैसे ऑफर करता था। उसकी गैंग में कई लड़के शामिल थे। जब मामला जांच के दायरे में आया तो पता चला कि, छांगुर हवाला के पैसे इधर से उधर करने में भी शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय अब मनीटेल की जांच कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, अवैध फंडिंग के पैसे का उपयोग देश के अलग - अलग राज्यों में धर्मान्तरण रैकेट चलाने के लिए होता था। इसी की जांच के लिए ईडी ने छापेमारी की है। संदिग्धों के ठिकाने पर कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

Tags

Next Story