कई शीर्ष अधिकारियों के तबादले, वी श्रीनिवास बने राजस्थान मुख्य सचिव

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाही से जुड़े कई अहम तबादलों और नियुक्तियों को मंजूरी दी है। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी श्रीनिवास को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उनके मूल राजस्थान कैडर में वापस भेज दिया गया है। वह सोमवार से प्रदेश के नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। श्रीनिवास 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं।
कैबिनेट सचिवालय में सुधांश पंत OSD नियुक्त
राजस्थान कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी सुधांश पंत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव का कार्यभार संभालने तक कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है।
रचना शाह को अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव रचना शाह को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह केरल कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी हैं।
पुण्य सलिला श्रीवास्तव को AYUSH मंत्रालय का प्रभार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को 23 नवंबर, 2025 तक आयुष मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह AGMUT कैडर की 1993 बैच की IAS अधिकारी हैं।
निकुंजा बिहारी धल को न्याय विभाग का अतिरिक्त प्रभार
विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग में 30 नवंबर, 2025 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में निकुंजा बिहारी धल को जिम्मेदारी दी गई है। वह 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं।
G.K. गोस्वामी UPSIFS के निदेशक नियुक्त
पूर्व IPS अधिकारी जी. के. गोस्वामी को एक वर्ष की अवधि के लिए उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान (UPSIFS), लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 1997 बैच के अधिकारी हैं।
दो ICAS अधिकारियों को नए कार्यभार
सत्येंद्र कुमार (2012 बैच) को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कौशल विकास मंत्रालय में वरिष्ठ लेखा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। गरुड़ राहुल दिलीप (2016 बैच) को विद्युत मंत्रालय में वरिष्ठ लेखा नियंत्रक का कार्यभार सौंपा गया है।
विदेश मंत्रालय में सुश्री प्रज्ञा की नियुक्ति
भारतीय रेल इंजीनियरी सेवा की अधिकारी सुश्री प्रज्ञा को दो वर्ष के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) में अवर सचिव/उप सचिव के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
राकेश त्यागी रेलटेल के कार्यकारी निदेशक (HR) नियुक्त
IRPS अधिकारी राकेश त्यागी को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में तीन वर्ष की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
धर्मेंद्र सिंह CRIS के महाप्रबंधक (ICT & Telecom) नियुक्त
IRSSE अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को 2 अप्रैल 2025 से पाँच वर्षों के लिए CRIS में महाप्रबंधक (ICT एवं दूरसंचार) नियुक्त किया गया है।
WDRA में मनीष तिवारी की नियुक्ति
IRTS अधिकारी मनीष तिवारी को खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में संयुक्त सचिव, WDRA के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2029 तक रहेगा।
सुदीप श्रीवास्तव MeitY में संयुक्त सचिव
IRSSE अधिकारी सुदीप श्रीवास्तव को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) में पांच वर्षों के लिए संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
रेलवे अधिकारियों की नई नियुक्तियां
- रमेश कुमार, उत्तरी–पूर्व सीमांत रेलवे में मुख्य परियोजना निदेशक (SD) नियुक्त
- सुनील सिंह, पूर्व रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) नियुक्त
- के मस्तान राव, दक्षिण रेलवे में मुख्य परियोजना निदेशक (SD) नियुक्त
- नीलमणि ब्रह्मा, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में मुख्य पुल अभियंता नियुक्त
- मनोज खान, पूर्व रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पद पर कार्यरत रहेंगे
