आतंकी संगठनों का ठिकाना बन चुका है भोपाल, एनआईए-एमपी एटीएस सतर्क

आतंकी संगठनों का ठिकाना बन चुका है भोपाल, एनआईए-एमपी एटीएस  सतर्क
X
तीन साल के भीतर एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है NIA, एमपी एटीएस। भोपाल में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़।

भोपाल। राजधानी भोपाल में आतंकवाद के मामलों ने फिर से सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को बढ़ा दिया है। दीपावली से पहले भोपाल के करोंद इलाके से अदनान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। अदनान पर आरोप है कि वह आईएसआईएस समर्थक व्हाट्सएप ग्रुप “मुस्लिम ब्रदरहुड” में सक्रिय था।

आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़

सूत्रों के अनुसार, अदनान पहले अशोका गार्डन इलाके में रहता था और हाल ही में करोंद में शिफ्ट हुआ था। उसका नाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में सामने आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। दिल्ली के सादिक नगर से भी एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी धमाका करने की साजिश रचने का आरोप है।

अदनान समेत दो युवक गिरफ्तार

भोपाल में अदनान के परिवार ने सामाजिक बदनामी से बचने के लिए मकान का नाम पट्टिका पर छुपा दिया था। पड़ोसियों का कहना है कि अदनान होशियार और शांत रहने वाला लड़का था, इसलिए किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह असामाजिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है।

राजधानी भोपाल आतंकवादी नेटवर्क का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। एनआईए और एमपी एटीएस ने पिछले तीन साल में कई आतंकी और संदिग्धों से पूछताछ की है। मार्च 2022 में जमात उल मुजाहिद्दीन से जुड़े चार स्लीपर सेल पकड़े गए थे। फरवरी 2023 में ऐशबाग इलाके से पीएफआई से जुड़े गूलाम नबी उर्फ साजिद खान को गिरफ्तार किया गया। जून 2023 में हिज्ब उल तहरीर संगठन से जुड़े आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए। अक्टूबर 2023 में कोहेफिजा स्थित खानूगांव में एनआईए ने एक पिता-पुत्र से पूछताछ की थी।

दिल्ली और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार भोपाल और दिल्ली के ये मामले एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। दोनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां उनके सहयोगियों का पता लगाने में लगी हुई हैं। एजेंसियों ने किसी भी बड़े हमले को रोकने के लिए लगातार निगरानी और गश्त बढ़ाई है।

Tags

Next Story