MP NEWS: रतलाम में निर्माणाधीन कुएं में मिट्‌टी धंसने से हादसा, दो मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रतलाम में निर्माणाधीन कुएं में मिट्‌टी धंसने से हादसा, दो मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

MP NEWS: रतलाम में एक निर्माणाधीन कुएं में बड़ा हादसा हो गया। कुआं करीब 40 फीट गहरा था। उसमें मजदूर चारों ओर सीमेंट-कॉन्क्रीट की दीवार बना रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्‌टी धंस गई, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बता दें तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

घटना जावरा क्षेत्र के जूना गड़गड़ियां गांव की है। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुआ। प्रशासन को रात 8 बजे सूचना मिली। बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार को दिनभर तेज बारिश हुई, जिससे मिट्टी गीली हो गई। इससे निर्माणाधीन कुएं की दीवारें कमजोर हो गईं और मिट्टी ढह गई।

प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद

जावरा जनपद के सीईओ जेपी नलवाया ने जानकारी दी कि पोकलेन मशीन से मिट्‌टी हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन मिट्‌टी अत्यधिक गीली होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। मौके पर एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम भी पहुंच चुकी है। जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मों, तहसीलदार और थाना प्रभारी वीडी जोशी राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

आलोट ब्लॉक के मजदूर हादसे का शिकार

गड़गड़िया गांव में स्थित दशरथ गुर्जर के निर्माणाधीन कुएं पर दीवार बनाने का काम चल रहा था। मंगलवार को दिनभर हुई रिमझिम बारिश के चलते मिट्‌टी में नमी बढ़ गई थी, जिससे मिट्‌टी अचानक धंस गई। इसी हादसे में एक मिस्त्री और एक मजदूर कुएं में दब गए। दोनों मजदूरों की पहचान ताल तहसील के केलुखेड़ा गांव, आलोट ब्लॉक के निवासी के रूप में हुई है।

Tags

Next Story