Vijay Shah Case: मंत्री विजय शाह मामले पर SIT ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, जांच के लिए मिला समय, गिरफ्तारी पर रोक जारी

Supreme Court
मध्यप्रदेश। कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच के लिए बनी एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, जांच अभी शुरूआती दौर में है। फाइनल रिपोर्ट के लिए वक्त मांगा गया है।
जानकारी सामने आई है कि, सुप्रीम कोर्ट से विजय शाह को राहत मिली है। एसआईटी को जांच के लिए वक्त दिया गया है। फिलहाल विजय शाह की गिरफ्तारी नहीं होगी। अगली सुनवाई जुलाई में होगी।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, "डीआईजी पुलिस द्वारा स्थिति रिपोर्ट दाखिल की गई है। इसमें कहा गया है कि तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई है और 21 मई को जांच की गई। और सामग्री एकत्र की गई। भाषण की स्क्रिप्ट तैयार की गई और मोबाइल फोन जब्त किया गया। गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जांच प्रारंभिक चरण में है। और समय मांगा गया है। मामले को आंशिक कार्य दिवसों के बाद स्थगित करें। जांच जारी रहने दें और उसके बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए। अंतरिम आदेश जारी रहेगा।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि, 'मामले को देखते हुए हाईकोर्ट को कार्यवाही बंद कर देनी चाहिए। समानांतर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। इसे जुलाई के शुरुआती सप्ताह में सूचीबद्ध करें।'
SIT की स्टेटस रिपोर्ट जो सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई, उसमें कहा गया है कि, बयानों के वीडियो भोपाल FSL को भेजे थे लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वापस आ गए। एक पत्रकार का मोबाइल CFSL को भेजा गया है। अभी तक 7 गवाहों के बयान हुए हैं। घटना से संबंधित वीडियो और मीडिया रिपोर्टस का अध्धयन किया है। मंत्री विजय शाह के माफी वाले बयान की भी जांच की जा रही है।