Al-Qaeda Terrorists: गुजरात ATS ने पकड़े अल-कायदा से जुड़े चार आतंकी

X
गुजरात ATS ने पकड़े अल-कायदा से जुड़े चार आतंकी
By - Gurjeet Kaur |23 July 2025 4:18 PM IST
Reading Time: Al-Qaeda Terrorists : गुजरात एटीएस ने AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। विस्तृत प्रक्रिया सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने खबर की पुष्टि की है।
ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तीनों अति कट्टरवादी हैं। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) से जुड़े थे। इनमें से एक दिल्ली, एक उत्तरप्रदेश और दो गुजरात से हैं।
चारों की पहचान मोहम्मद फैक निवासी दिल्ली, मोहम्मद फरदीन निवासी अहमदाबाद (गुजरात), सेफुल्लाह कुरैशी निवासी मोडासा (गुजरात) और जीशान अली निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
Next Story
