Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार सरकार ने पूरा किया वादा, निजी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी वैक्सीन

बिहार सरकार ने पूरा किया वादा, निजी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी वैक्सीन

बिहार सरकार ने पूरा किया वादा, निजी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी वैक्सीन
X

पटना। देश भर में आज कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 49 से 59 के बीच गंभीर बीमारी वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है। देश इस चरण में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त एवं निजी अस्पतालों में 250 रूपए में वैक्सीन लगाईं जा रही है।

वहीँ बिहार सरकार ने प्रदेश में मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने अपने जन्मदिन पर चुनाव में लोगों से किए वादे को पूरा किया है। उनकी अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा की पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा। ऐसी सुविधा निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top